मेहगांव क्षेत्र के युवाओं ने भिंड कलेक्टर और एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
**भिंड, । ** – मेहगांव क्षेत्र के युवाओं ने आज भिंड कलेक्टर और मेहगांव एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सत्यम भदौरिया, जो व्यवस्था परिवर्तन के सदस्य हैं, के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि मेहगांव क्षेत्र के ग्राम हरीचा और उसके आसपास के गांवों में अत्यधिक वर्षा के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।
इस बाढ़ के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं और गरीब परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आगामी फसल बोने और क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजे के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन देने वालों में सत्यम भदौरिया (सदस्य, व्यवस्था परिवर्तन), अमित तोमर, गोपाल भदौरिया, और राजपाल भदौरिया सहित अन्य युवा शामिल थे।
**मुख्य बिंदु:**
– मेहगांव क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा से बाढ़ जैसे हालात।
– किसानों की फसलें नष्ट और गरीब परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त।
– मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
“
/