State

युवा कांग्रेस ने नर्सिंग महाघोटाले के खिलाफ सत्याग्रह के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया

भोपाल: युवा कांग्रेस ने नर्सिंग महाघोटाले के खिलाफ चल रहे 24 घंटे के सत्याग्रह आंदोलन का समापन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की उपस्थिति में किया। समापन को संबोधित करते हुए उमंग सिंघार ने कहा, “यह समापन नहीं, विश्वास सारंग के इस्तीफे का आगाज है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है और कांग्रेस पार्टी इस घोटाले की लड़ाई सड़कों से लेकर सदन तक लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक नर्सिंग घोटाले की गूंज सदन में सुनाई देती रहेगी।

युवा कांग्रेस का सत्याग्रह:
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह ने सत्याग्रह समापन को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा शासन में नर्सिंग महाघोटाला हुआ है जिससे लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो गया है। इसका असर छात्रों के भविष्य के साथ-साथ उनके पूरे परिवार पर पड़ा है। भाजपा ने शिक्षा माफ़ियाओं के इशारे पर छात्रों को दर-दर भटकने को मजबूर कर दिया है। हम इसकी लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ेगे और विश्वास सारंग के इस्तीफे तथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की मांग करते हैं।”

कांग्रेस प्रवक्ता की प्रतिक्रिया:
कांग्रेस प्रवक्ता एवं युवा कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा, “भाजपा सरकार घोटालों की सरकार बन चुकी है। कभी व्यापम तो कभी नर्सिंग घोटाले के माध्यम से प्रदेश के हजारों-लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद करने का काम कर रही है। भाजपा सरकार सीधे तौर पर प्रदेश के योग्य युवाओं का भविष्य शिक्षा माफियाओं के हाथों बेच रही है।”

त्रिपाठी ने आगे कहा, “मध्यप्रदेश में शासकीय नर्सिंग कॉलेजों में 2022 में प्रवेश के लिए प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (पीएनसीटी) की परीक्षा जुलाई 2023 में आयोजित की गई थी, जिसमें 66 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी। लेकिन आज तक उसका परिणाम जारी नहीं किया गया। वहीं, शासकीय नर्सिंग कॉलेजों से पढ़ाई करने वाली छात्राओं को पढ़ाई के बाद नियम अनुसार शासकीय नौकरी दी जानी थी। लेकिन 18 महीने बीतने के बाद भी उन्हें ज्वाइनिंग नहीं दी गई, जिससे सभी छात्र-छात्राएं परेशान हैं।”

सत्याग्रह में उपस्थित लोग:
समापन कार्यक्रम में भोपाल जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव, अभिषेक शर्मा, अंकित दूबे, रोहित राजोरिया, प्रशांत पराशर, आकाश चौहान, अभिज्ञान शुक्ला, वीरेंद्र मिश्रा, लोकेंद्र शर्मा, चेतन साहू, दशरथ राजपूत, नरेंद्र बघेल, विमल बाथम, पंकज शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस सत्याग्रह के माध्यम से युवा कांग्रेस ने नर्सिंग महाघोटाले के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और सरकार पर दबाव डालने का संकल्प लिया है।

Related Articles