युवक को दोस्त ने मारी गोली,घायल के बयानो से उलझी पुलिस
पहले अज्ञात बदमाश फिर दोस्त द्वारा धोखे से गोली चलने की बात कही
भोपाल । भोपाल के कोलार इलाके में एक युवक को गोली मारने की सामने आई है। घायल युवक का नाम अलताफ अली (20) पुत्र मुशताक अली निवासी गेहूंखेड़ा कोलार है, जो स्कूल वैन चालक है। उसने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहॉ उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के अनुसार घायल युवक ने अपने बयान में बताया था कि वह ललिता नगर में रहने वाले अपने दोस्त के घर बाइक से जा रहा था। रास्तें में तीन अज्ञात बाइक सवार युवक उसकी बाइक के नजदीक आए और उसके पैर में गोली मारकर फरार हो गए। लेकिन बाद में घायल ने अपने बयान बदलते हुए पुलिस को बताया कि गोली गलती से उसके दोस्त राज सिंह राजपूत द्वारा चली थी। वह राज के घर गया था, राज उसे घर के अदंर से पिस्टल लाकर दिखा रहा था, इसी दौरान उसने पिस्टल को लोड कर मजाक करते हुए उस पर पिस्टल तानी। पिस्टल नीचे करते समय अचानक गलती से गोली चल गई। युवक ने बताया कि गोली उसके पांव में लगी। पुलिस फिलहाल घायल युवक के बयानो की जांच कर रही है। जॉच के बाद ही एफआईआर दर्ज की जायेगी। पुलिस ने बताया कि घायल अलताफ के आरोपी दोस्त राज कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है, वही राज के पिता का भी अपराधिक रिकार्ड है, जो फिलहाल जिला बदर चल रहे हैं।