State
जौनपुर: ज़मीनी विवाद में महिला के साथ मारपीट, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
जौनपुर। उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर में बुधवार को ज़मीनी विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसे बेरहमी से पीटा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई और पुलिस पर भी आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। यह घटना स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े कर रही है।