State

आम निकालते समय टोकरी में बैठै जहरीले सांप ने 10 साल के मासूम को डसा, मौत

भोपाल। परवलिया सड़क थाना इलाके में 10 साल के मासूम की जहरीले सांप के डसने से जान चली गई। बताया गया है कि किशोर टोकरी में आम निकाल रहा था, जिसमें बैठे सांप ने उसे डस लिया। पुलिस ने बताया कि ग्राम परवलिया में रहने वाला राहुल जाटव पिता कमल जाटव स्कूली छात्र था। रविवार को वह घर में रखी टोकरी में हाथ डालकर आम निकाल रहा था। बताया गया है कि टोकरी में पहले से एक सांप बैठा था, जिसने राहुल को डस लिया। परिवार वालो ने उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई आखिरकार एक दिन चले इलाज के बाद अगले दिन देर शाम उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टर गौरव गुप्ता से मिली सूचना पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया है पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Related Articles