पश्चिम मध्य रेलवे ने दो माह में माल यातायात से कमाए 1022 करोड़ रुपये, पिछले वर्ष से 10% अधिक आय

भोपाल । पश्चिम मध्य रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष के शुरुआती दो महीनों—अप्रैल और मई 2025—में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुड्स ट्रैफिक (माल यातायात) से 1022 करोड़ 92 लाख रुपये की रिकॉर्ड आय अर्जित की है। यह पिछले साल की इसी अवधि में अर्जित 929 करोड़ 75 लाख रुपये की तुलना में लगभग 10% अधिक है। इस उपलब्धि में जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडलों की प्रमुख भूमिका रही है।
माल यातायात से मंडलवार ऑरिजिनेटिंग राजस्व
मंडल वर्ष 2025 (₹ करोड़) वर्ष 2024 (₹ करोड़) वृद्धि (%)
जबलपुर 691.29 620.93 11% ↑
कोटा 201.50 172.43 17% ↑
भोपाल 130.13 – –
पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के नेतृत्व में इस वृद्धि को साकार किया गया, जो रेलवे की माल ढुलाई रणनीति और इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारों का परिणाम है।
माल यातायात बढ़ाने हेतु किए गए मुख्य प्रयास
1 मालगाड़ियों की औसत गति में वृद्धि:
रेलवे खंडों की क्षमता बढ़ाने हेतु गति और ट्रैक उपलब्धता में सुधार किया गया।
2. इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन:
नए गुड्स टर्मिनलों का विकास, मौजूदा माल गोदामों का उन्नयन किया जा रहा है।
3. मालगाड़ियों की डिटेंशन में कमी:
स्टेशनों और टर्मिनलों पर ऑपरेशनल सुधारों के चलते गाड़ियों का ठहराव समय घटा, जिससे ट्रैफिक फ्लो बेहतर हुआ।
4. 24×7 लोडिंग-अनलोडिंग सेवाएं:
माल गोदामों में चौबीसों घंटे संचालन की व्यवस्था से लोडिंग-अनलोडिंग की गति में भारी इजाफा हुआ।