नल जल योजना में लापरवाही से ग्रामीण कीचड़ में फंसे: अशोकनगर के ग्रामीणों की परेशानियां, देखें वीडियो
अशोकनगर, मध्यप्रदेश: जनपद पंचायत चंदेरी के ग्राम पंचायत गरेंठी में नल जल योजना के ठेकेदार और जांच अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 2010-11 में बनी सीसी सड़क को 2021 में नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदा गया था, जिससे अब गांव की गलियां कीचड़ से भर गई हैं।
### कीचड़ और मच्छरों की समस्या
ग्रामवासियों के अनुसार, पिछले तीन सालों से कीचड़ इतना बढ़ गया है कि बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। अत्यधिक मच्छर पैदा होने से लोग बीमार हो रहे हैं।
#### प्रभावित गलियां:
1. प्रकाश कुशवाहा के मकान से टिका बाबा के मकान होकर आदिवासी बस्ती तक
2. टिका बाबा के मकान से धर्मलाल कुशवाहा के मकान होकर मुन्ना सेन आदिवासी बस्ती तक
3. पुराना हाई स्कूल बिल्डिंग से पुराना पंचायत भवन तक, श्रीराम जानकी मंदिर मोहल्ला ठाकुर गली
### ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही
नल जल योजना के ठेकेदार ने पाइपलाइन बिछाने के बाद खोदी गई सीसी सड़क की मरम्मत नहीं की। ठेकेदार ने काली मिट्टी डालकर सड़क छोड़ दी, जिससे बारिश में कीचड़ बढ़ गया। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें यह परेशानी झेलनी पड़ रही है।
### भ्रष्टाचार के आरोप
ग्राम बाशी वार्ड पंच राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि 2021 में पाइपलाइन डालने के समय पूर्व सरपंच पति, ठेकेदार और जांच अधिकारियों की मिलीभगत से भारी भ्रष्टाचार हुआ। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वर्तमान सरपंच और उप सरपंच भी इस मुद्दे पर मौन हैं।
### ग्रामीणों की मांग
ग्रामवासियों का कहना है कि जल्द ही इस कीचड़ भरे रास्ते पर सीसी सड़क बनाई जाए ताकि उन्हें इन परेशानियों से निजात मिल सके।
**अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें!**