वार्ड 48 पार्षद अरविंद वर्मा का बयान: “गुमटी माफिया से नहीं डरूंगा, अतिक्रमण के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी
भोपाल: वार्ड 48 के भाजपा पार्षद अरविंद कुमार वर्मा ने गुमटी माफिया के खिलाफ जारी अपनी मुहिम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि वह *एसएटीआई विदिशा (SATI Vidisha)* से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं। अरविंद वर्मा ने कहा कि वह अपने परिवार के पहले इंजीनियर हैं और राजनीति में आने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि वह बचपन से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आरएसएस की नीतियों से प्रेरित रहे हैं।
### **पार्षद बनने के बाद शुरू किया अतिक्रमण विरोधी अभियान**
अरविंद वर्मा ने कहा कि उन्होंने पार्षद बनने से पहले ही यह ठान लिया था कि वार्ड 48 को *आदर्श और गुमटी मुक्त वार्ड* बनाना है। उन्होंने पार्षद बनने के बाद से ही गुमटी माफिया के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की मुहिम छेड़ी, जिसके कारण उन्हें *”बुलडोजर पार्षद”* का नाम दिया गया। उनका कहना है कि इस अभियान को भोपाल के सभी लोगों ने सराहा, लेकिन माफिया समूह उनकी इस कार्रवाई से खफा हो गए।
### **गुमटी माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज, भाजपा और प्रशासन पर भरोसा**
अरविंद वर्मा ने खुलासा किया कि उनके खिलाफ साजिश रचने वाले गुमटी माफिया के लोगों ने उन पर हमला करवाया, जिसकी उन्होंने चुनाभट्टी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा, “मुझे अपनी पार्टी और प्रशासन पर पूरा भरोसा है। मैं इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई से पीछे नहीं हटूंगा और किसी भी हाल में डरूंगा नहीं।”
### **सोशल मीडिया पर चल रहा वीडियो साजिश का हिस्सा**
अरविंद वर्मा ने सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों पर वायरल हो रहे वीडियो को साजिश करार दिया है। उन्होंने बताया कि इस षड्यंत्र के पीछे *राहुल मीना, विक्रम मीना और पारस मीणा* का हाथ है, जो गुमटी माफिया हैं और आदतन अपराधी भी हैं। उन्होंने दावा किया कि इन तीनों के खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों में 70-80 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पार्षद वर्मा ने यह भी बताया कि इनका सबसे छोटा भाई *राहुल मीना* रेप केस में भोपाल जेल में बंद है।
### **परिवार की महिलाओं का इस्तेमाल कर रची गई साजिश**
अरविंद वर्मा ने कहा कि गुमटी माफिया ने उनके खिलाफ अपने परिवार की महिलाओं का इस्तेमाल कर यह कृत्य करवाया है। वायरल वीडियो में पारस मीणा की पत्नी उन्हें धमकी देते हुए कहती है कि वह उनके खिलाफ *धारा 376 (बलात्कार का मामला)* दर्ज करवाएगी। उन्होंने कहा, “मेरी जान को खतरा है और इस पूरे प्रकरण से मेरा परिवार सदमे में है, लेकिन मैं अपने संकल्प से पीछे नहीं हटूंगा।”
### **अतिक्रमण मुक्त वार्ड बनाने का है संकल्प**
अरविंद वर्मा ने वार्ड 48 की जनता से अपने किए वादे को दोहराते हुए कहा, “मैंने चुनाव के दौरान वादा किया था कि अपने वार्ड को अतिक्रमण और गुमटी मुक्त बनाऊंगा। इसी के चलते तीनों अपराधियों ने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचकर यह साजिश की है, लेकिन मैं अपने वार्ड को आदर्श बनाने के लिए हमेशा डटा रहूंगा।”