भिंड की शेरपुर पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क, शमशान और स्कूल जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
*भिंड, गोहद:** भिंड जिले की गोहद तहसील के अंतर्गत आने वाली शेरपुर पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से मुलाकात कर अपने गांव की समस्याओं के समाधान की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उनका गांव, जो मजरा महुरी का पुरा पंचायत के अंतर्गत आता है, बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह वंचित है।
गांव में सड़क, शमशान, आंगनवाड़ी, और स्कूल जैसी आवश्यक सुविधाओं का अभाव है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में न तो पक्की सड़क है, न सीसी रोड (खरंजा), न ही शमशान घाट की व्यवस्था है। यहां तक कि छोटे बच्चों की शिक्षा के लिए कोई स्कूल भी उपलब्ध नहीं है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत में विकास कार्यों की अनदेखी इसलिए की जा रही है क्योंकि यह गांव अनुसूचित जाति (एससी) बहुल है। उन्होंने कलेक्टर से जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है ताकि गांव के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें और विकास की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से अपील करते हुए कहा कि गांव में सड़क निर्माण, आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना और शमशान घाट के निर्माण की दिशा में शीघ्र कार्रवाई की जाए, जिससे उन्हें मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके।