State

साँक नदी के तट पर बसे ग्रामवासी नदी में न जाएं: कार्यपालन यंत्री

**पिलुवा बांध से 500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है**

**भिण्ड।** कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन संभाग गोहद ने सूचित किया है कि आज दिनांक 04 अगस्त 2024, दोपहर 4 बजे पिलुवा बांध (Pillowa Dam) के गेट खोले जा रहे हैं, जिसमें 500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस कारण साँक नदी के तट पर बसे ग्रामवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

ग्रामवासियों से अनुरोध है कि नदी में न जाएं। पानी छोड़े जाने के कारण नदी के किनारों पर पानी की स्थिति सामान्य नहीं रहेगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सावधानी बरतें और नदी के किनारों से दूर रहें।


Related Articles