
भोपाल। शहर के कोलार थाने में पदस्थ रहे आरक्षक उपेंद्र सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में आरक्षक उपेंद्र सिंह एक पार्टी में पिस्टल से फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आरक्षक के पीछे मौजूद एक अन्य व्यक्ति हाथ में राइफल पकड़े भी नजर आ रहा है। बताया गया है कि यह वीडियो करीब तीन महीने पुराना है।
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने इसकी जांच का जिम्मा डीसीपी जोन-4 सुंदरसिंह कनेश को सौंपा है। उनका कहना है कि जांच पूरी होने पर उसके आधार पर ही आरक्षक के खिलाफ आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। वहीं अन्य व्यक्ति के हाथ में नजर आ रहे वैपन की भी जॉच की जायेगी, और दि हथियार अवैध पाये जाने पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कराया जाएगा। फायरिंग करता दिखाई दे रहा आरक्षक उपेंद्र सिंह की 3 महीने पहले तक थाना कोलार में पोस्टिंग थी। थाना पुलिस ने शातिर जालसाज सुनील टिबरेवाल को हिरासत में लिया था। 3 फरवरी 2023 में टिबरेवाल से हिरासत के दौरान आरक्षम उपेंद्र ने उससे जमकर दुर्व्यवहार किया था। उस समय ड्यूटी पर मौजूद एसआई जितेंद्र केवट ने उपेंद्र को समझाइश देते हुए रोकने का प्रयास किया जिस पर उपेंद्र ने एसआई से भी बदसलूकी कर डाली थी। इसकी रिपोर्ट एसआई रोजनामचा में दर्ज की थी। जांच के बाद 5 फरवरी 2024 को तत्कालीन डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया था। फिलहाल वह डीआरपी लाइन में पदस्थ है।