State
जौनपुर में पत्रकारों के साथ बदसलूकी: पुलिस द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल, पत्रकार पर ही दर्ज हुई FIR
जौनपुर। उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्रकार बच्चे को लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पत्रकार को थप्पड़ मारा और उसे अपमानजनक गालियां दीं। इसके बावजूद, उल्टा पत्रकार के खिलाफ ही FIR दर्ज कराई गई है। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और पत्रकारों में रोष व्याप्त है।