
#### एमसीयू में “रोल ऑफ मीडिया इन नेशन बिल्डिंग” विषय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम
**भोपाल:** माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) में “रोल ऑफ मीडिया इन नेशन बिल्डिंग” विषय पर पत्रकारों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। स्वामी विवेकानंद सभागार में हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने पत्रकारिता में सोच में परिवर्तन की आवश्यकता पर बल दिया और जनहित को सर्वोपरि बताया।
#### प्रो. सुरेश का संबोधन
प्रो. सुरेश ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रहित से बढ़कर कोई हित नहीं है। दादा माखनलाल को प्रेरणापुंज बताते हुए उन्होंने कहा कि दादा की पुण्याई से विश्वविद्यालय की ख्याति चारों ओर फैली हुई है। उन्होंने पत्रकारों को ‘एक्टिविस्ट’ नहीं बल्कि ‘फेक्टिविस्ट’ बनने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे सटीक और तथ्यात्मक पत्रकारिता को प्रोत्साहन मिले।
#### अन्य वक्ताओं का योगदान
ट्रेनिंग प्रोग्राम में मीडिया प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कुलसचिव प्रो. डॉ. अविनाश वाजपेई, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मोनिका वर्मा, और प्राध्यापक डॉ. लाल बहादुर ओझा ने भी अपने-अपने विषय पर विचार व्यक्त किए।
#### प्रमुख अतिथियों का संबोधन
कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी बीजेपी आशीष अग्रवाल, मध्यप्रदेश बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार एस. एन. मालवीय, और एडिटर इन चीफ उमेश गुप्ता ने भी पत्रकारों को संबोधित किया।
#### अन्य महत्वपूर्ण उपस्थितियाँ
इस अवसर पर निदेशक प्रशिक्षण डॉ. जया सुरजानी, डीन अकादमिक प्रो. डॉ. पी. शशिकला, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. पवित्र श्रीवास्तव, और जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अरुण कुमार खोबरे भी उपस्थित थे।
### SEO Keywords:
– रोल ऑफ मीडिया इन नेशन बिल्डिंग
– माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय
– प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश
– पत्रकारिता ट्रेनिंग प्रोग्राम
– भोपाल मीडिया कार्यक्रम
– जनहित पत्रकारिता
– एक्टिविस्ट नहीं फेक्टिविस्ट
### Conclusion
यह कार्यक्रम पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ, जहाँ उन्होंने राष्ट्रहित और सटीकता पर आधारित पत्रकारिता की महत्ता को समझा। प्रो. सुरेश की प्रेरणादायक बातें और अन्य वक्ताओं के विचारों ने पत्रकारों को नई दिशा और दृष्टिकोण प्रदान किया।