State

उत्तर प्रदेश: भगवा लव ट्रैप में फंसी मुस्लिम युवती की हत्या, आरोपी फरार


मुरादाबाद । उत्तरारप्रदेश में मुरादाबाद के सुरजन नगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां धार्मिक सौहार्द के बीच हिंदू-मुस्लिम परिवार आपस में मिलजुल कर रह रहे थे। “कारी हनीफ” के घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर “विजेंद्र चौहान” का परिवार रहता था। इसी पड़ोस में कारी हनीफ की बेटी “सादिया” का परिचय विजेंद्र चौहान के बेटे “अंकुर चौहान” से हुआ।

आरोप है कि “अंकुर चौहान” ने “सादिया” को कथित तौर पर “भगवा लव ट्रैप” में फंसाया। इसके बाद “सादिया” का धर्म परिवर्तन कर उसका नाम “साक्षी चौहान” रखा गया। “अंकुर चौहान” ने युवती के साथ कथित रूप से शारीरिक संबंध बनाए और जब उसकी हवस खत्म हो गई, तो उसने “साक्षी चौहान” की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी “अंकुर चौहान” मौके से फरार हो गया और कमरा बंद कर भाग निकला।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और सामाजिक तनाव बढ़ गया है।

Related Articles