प्रशासन ने मृतक के परिजनों को दी पांच लाख की सहायता
फिरोजाबाद। जिले की थाना दक्षिण पुलिस द्वारा बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की जेल में मौत पर जमकर बबाल हुआ। युवक की मौत से गुस्साए नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस की पिटायी से हुयी है। गुस्साए परिजनों ने जाम लगा दिया। इधर जाम खुलवाने गयी पुलिस की प्रदर्शनकारियों से भिड़ंत हो गयी। दोनों तरफ से पथराव,फायरिंग और आगजनी हुयी। इस घटना में कई पुलिस के जवान और प्रदर्शनकारी घायल हुए है। एसएसपी का कहना है कि जिन लोगों ने उपद्रव किया है उन्हें चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। इधर देर रात जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रूपये की सहायता का चेक सौंपा है। आपको बता दें कि थाना दक्षिण इलाके के नगला पचिया गांव में रहने वाले आकाश नामक युवक को पुलिस ने 18 जून को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। 21 जून की तड़के तवियत बिगड़ने से आकाश की मौत हो गयी थी। जेल अधिकारियों ने इसे तबियत खराव होने से हुयी अचानक मौत बताया था लेकिन परिजनों का आरोप था कि आकाश की मौत पिटायी से हुयी है। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की रात में परिजन जब शव को लेकर जा रहे थे तभी उन्होंने चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम खुलवाने गयी पुलिस की भिड़ंत हो गयी।प्रदर्शनकारियों ने पथराव और फायरिंग की। पुलिस की तरफ से भी जबाबी कार्रवाई की गयी। इसी दौरान किसी ने एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया।