
भोपाल । एमपी नगर थाना इलाके में एक ऑटो चालक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शुरुआती जॉच के दौरान मृतक के परिवार वालो ने आरोप लगाया है की घटना से पहले मृतक का भांजे के साथ विवाद हुआ था। इस दौरान धक्का देने से मृतक गिरकर बेहोश हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमपी नगर स्थित राजीव नगर में रहने वाले 50 वर्षीय शफीक पिता अनीस खॉन ऑटो चलाते थे। मंगलवार रात करीब 10 बजे परिवार वाले उन्हें बेसूध हालत में इलाज के लिये जेपी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे, जहॉ डॉक्टर ने उन्हें शुरुआती चेकअप के बाद ही मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दी। हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शफीक का संपत्ति को लेकर भांजो से विवाद चल रहा था, इसी बात को लेकर भांजे सहित उसके साथियो से 3 सितंबर की रात को उसका एक बार फिर विवाद हो गया था। बताया गया है की बहस बाजी के दौरान ही शफीक को धक्का दिया गया, जमीन पर गिरकर वह घायल हो गए थे। उस समय लोगो ने बीच-बचात करते हुए उन्हें अलग कर दिया था। इसके बाद वह अचानक बेहोश हो गए। जॉच कर रही पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण साफ हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।