कूनो नेशनल पार्क में गूंजी नन्हे चीतों की किलकारी, जंगल में आए दो नए मेहमान

भोपाल । मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक बार फिर खुशखबरी आई है। यहां दो नन्हे चीता शावकों ने जन्म लिया है, जिससे जंगल में नई रौनक लौट आई है। कूनो, जिसे मध्यप्रदेश की ‘जंगल बुक’ भी कहा जाता है, अब दो और नन्हे चीतों की किलकारियों से गूंज उठा है।

चीतों की बढ़ती संख्या से वन विभाग उत्साहित

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह खबर चीता प्रोजेक्ट के लिए बेहद उत्साहजनक है। इन शावकों का जन्म चीता संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है। वन विभाग की टीमें इन नवजात शावकों की निगरानी और देखभाल में जुटी हुई हैं।

कूनो में चीतों की बढ़ती आबादी

अफ्रीकी चीतों को भारत में बसाने की योजना के तहत पिछले साल नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से चीतों को कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था। इसके बाद से यहां चीता परिवार बढ़ता जा रहा है।

Exit mobile version