
*भोपाल**: थाना बागसेवनिया क्षेत्र के एम्स हॉस्पिटल के पास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दो छोटे बच्चे अपने घर का रास्ता भटक गए और रोते हुए पाए गए। यह घटना 6 सितंबर 2024 को हुई, जब राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 को इसकी सूचना मिली।
सूचना मिलते ही डायल-100 की टीम, जिसमें सउनि दुली चंद सिंगाड़े, प्रधान आरक्षक जगदीश संजोदिया और पायलेट अमित कटारे शामिल थे, तुरंत मौके पर पहुंची। बच्चों की पहचान चार वर्षीय समीर और दो वर्षीय आर्यन के रूप में हुई। पुलिस टीम ने दोनों बच्चों को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया और आसपास के क्षेत्र में उनके परिजनों की खोज शुरू की।
कुछ देर बाद अमराई परिसर में बच्चों के परिजनों का पता चला। डायल-100 की टीम ने बच्चों को उनकी मां अंशु चौधरी (पति राज धन चौधरी) को सुरक्षित सौंपा।
जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे घर के बाहर खेलते-खेलते रास्ता भटक गए थे और दूसरी कॉलोनी में पहुंच गए थे। बच्चों के सुरक्षित लौटने पर मां अंशु चौधरी ने डायल-100 की टीम का आभार व्यक्त किया।
इस घटना में पुलिस की तत्परता ने एक बार फिर यह साबित किया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस कितनी समर्पित है।