State

वड़ी खबर: गोहद में खदान माफिया के खिलाफ आदिवासियों ने दिखाई हिम्मत, एसडीएम कार्यालय में की शिकायत

गोहद के डांग क्षेत्र में अवैध उत्खनन के खिलाफ आदिवासी समाज की आवाज़
आदिवासियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर माइनिंग अधिकारी और खदान माफिया के खिलाफ की नारेबाजी
आदिवासी समाज के समर्थन में आज़ाद समाज पार्टी ने दिया ज्ञापन, कार्यवाही की मांग

गोहद । गोहद के डांग क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ आदिवासी समाज के लोगों ने आज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर माइनिंग अधिकारी संजय धाकड़, पटवारी गजेंद्र नरवरिया, राजस्व अधिकारी पराग जैन, और खनन माफिया हरपाल तोमर के खिलाफ विरोध जताया। इस दौरान आदिवासी समाज ने जमकर नारेबाजी की और अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाई।

आदिवासी समाज और आज़ाद समाज पार्टी का समर्थन
आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने आदिवासियों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा और मांग की कि सात दिन के भीतर कार्रवाई की जाए। आदिवासियों ने कहा कि अब यह देखना होगा कि जांच अधिकारी अवैध खनन माफिया के समर्थन में रहते हैं या वे कमजोर, अनपढ़ आदिवासियों के साथ न्याय करते हैं।

घायल आदिवासी ने बताया ब्लास्टिंग से लगी चोट
एक घायल आदिवासी ने बताया कि ब्लास्टिंग के दौरान उसके पैर में गंभीर चोट लग गई थी और इलाज न मिलने के कारण चोट पर पानी पड़ गया है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिए गए थे, लेकिन अब वे आवास खतरे में हैं। छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं के साथ आदिवासी परिवार अब डर के साए में जी रहे हैं।

प्रशासन की लापरवाही और सांठगांठ का आरोप
आदिवासियों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन की सांठगांठ के कारण पिछले कई घटनाओं के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। सूत्रों के मुताबिक, माइनिंग इन्स्पेक्टर संजय धाकड़ के खिलाफ अवैध खनन में मुख्य भूमिका होने का आरोप है, और उनकी आय से अर्जित संपत्ति को लेकर शिकायतें ईओडब्ल्यू को भेजी जा रही हैं।

मुस्लिम परिवारों ने भी इस संघर्ष में भाग लेने की जताई इच्छा
अब, आदिवासी परिवारों के साथ-साथ मुस्लिम परिवारों ने भी इस संघर्ष में शामिल होने का निर्णय लिया है और खनन माफिया के खिलाफ अपनी आवाज उठाने की तैयारी की है।

आगे की राह
अब देखना यह होगा कि प्रशासन आदिवासियों की आवाज़ सुनता है और खदान माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करता है, या फिर इस संघर्ष में आदिवासी समुदाय को न्याय मिलने में और समय लगेगा।

Related Articles