सेवानिवृत्त सीसीएफ नरेंद्र सनोडिया के हस्ताक्षर से जारी हुआ तबादला आदेश, वन विभाग में मचा हड़कंप
इंदौर*: वन विभाग के इंदौर वृत्त में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सेवानिवृत्त हुए सीसीएफ (मुख्य वन संरक्षक) नरेंद्र सनोडिया के हस्ताक्षर से वनकर्मियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। सनोडिया 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए थे, लेकिन 10 दिन बाद उनके हस्ताक्षर से इंदौर, धार, अलीराजपुर, और झाबुआ वनमंडलों में कार्यरत वनकर्मियों को तबादला आदेश भेजे गए हैं।
इस घटना ने विभाग में खलबली मचा दी है और मामले की शिकायत वन विभाग की स्थापना शाखा तक पहुंच चुकी है। वहीं, यह मुद्दा वन विभाग के मुख्यालय तक भी गूंजने लगा है। विभागीय सूत्रों का दावा है कि यह आदेश पुरानी तारीख में साइन किए गए थे, लेकिन जारी करने में देरी हुई। इसके साथ ही सीसीएफ कार्यालय में आवक-जावक रजिस्टर भी गायब होने की बात सामने आई है, जिससे संदेह और बढ़ गया है।
तबादला आदेश पर सीसीएफ सनोडिया के हस्ताक्षर के नीचे सिर्फ “30” तारीख पेन से लिखी गई है, जो संदेहास्पद है। विभाग के कर्मचारी और अधिकारी अब इस गड़बड़ी से बचने के लिए बीच का रास्ता खोजने में लगे हैं। इसके साथ ही इस मामले को लेकर वन विभाग में लेन-देन और मनमाफिक तबादलों की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही हैं।
**विवादित तबादला आदेश के बाद अब वन विभाग में बड़े स्तर पर जांच और कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।**