State

महाकुंभ मेला-2025 के दौरान ट्रेनों का निरस्तीकरण

भोपाल। महाकुंभ मेला-2025 के चलते उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने परिचालनिक कारणों से भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेने निम्नलिखित तारीखों पर अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी:

निरस्त ट्रेने – फरवरी 2025

1. 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस → 19 फरवरी 2025
2. 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस → 21 फरवरी 2025
3. 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस → 19 फरवरी 2025
4. 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस → 21 फरवरी 2025
5. 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस → 18, 20 फरवरी 2025
6. 22912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस → 20, 22 फरवरी 2025
7. 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन → 19 फरवरी 2025
8. 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन → 21 फरवरी 2025
9. 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल → 18 फरवरी 2025
10. 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल → 20 फरवरी 2025
11. 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस → 19 फरवरी 2025
12. 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस → 21 फरवरी 2025
13. 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस → 18 फरवरी 2025
14. 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस → 20 फरवरी 2025
15. 12428 आनंद विहार टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस → 18 एवं 19 फरवरी 2025
16. 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस → 19 एवं 20 फरवरी 2025

Related Articles