State

भोपाल: सकल जैन समाज मंगलवारा द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन, अखंड भारत और राष्ट्र प्रेम की भावना को किया जागृत

भोपाल: 78वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व, भोपाल के मंगलवारा स्थित सकल जैन समाज ने देशभक्ति और अखंड भारत की भावना को जागृत करने के लिए एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। “हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा” अभियान के तहत, इस यात्रा में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए, जिसमें महिलाओं के बहू भक्त मंडल और मंदिर कमेटी ट्रस्ट ने विशेष योगदान दिया।

सकल जैन समाज के अध्यक्ष आदित्य मन्या जैन ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल नगर निगम की जोन अध्यक्ष श्रीमती पूजा शर्मा उपस्थित रहीं। उन्होंने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस यात्रा में विजय, श्वेता, नीता, रोशला, मनीषा, मंजू, सविता मन्या जैन, प्रीती पाठशाला, पिंटू जैन सहित कई अन्य समाजजन भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। तिरंगा यात्रा के दौरान जैन समाज मंगलवारा की ओर से प्रत्येक घर के लिए तिरंगे का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ, और कल प्रातः 9 बजे जैन मंदिर जी में झंडा वंदन का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles