मध्यप्रदेश: स्वास्थ्य विभाग में 40 हजार से अधिक भर्तियां होंगी, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का ऐलान

भोपाल, । मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने भोपाल स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा ऐलान किया है। शुक्ला ने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग में 40 हजार से अधिक भर्तियां की जाएंगी। इस ऐलान के साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं और विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला।
प्रमुख बिंदु:
– स्वास्थ्य विभाग में 40 हजार से अधिक भर्तियां
– 2500 डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी
– पीपीपी मोड में हर जिले में मेडिकल कॉलेज
– आयुष्मान योजना में 4 करोड़ से अधिक कार्ड धारक
डिप्टी सीएम का बयान:
राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि “लंबे अंतराल के बाद देश में तीसरी बार कोई सरकार बनी है। पहले कोई भरोसा नहीं करता था कि 29 में से 29 सीटें हम जीत रहे हैं। मोदी के नेतृत्व में सुशासन का भरोसा जनता को है। अब एमपी बीजेपी का गढ़ बन चुका है।”
स्वास्थ्य विभाग में बड़ा निवेश:
शुक्ला ने बताया कि आने वाले 5 सालों में 3 लाख 65 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट का बजट 34% बढ़ाया गया है और विभाग में 2500 डॉक्टर सहित लगभग 40 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर नियमित, संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी भरे जाएंगे।
मेडिकल कॉलेज और आयुष्मान योजना:
शुक्ला ने बताया कि पीपीपी मोड में हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे और 9 जिलों में पीपीपी मॉडल के टेंडर भी निकाले गए हैं। आयुष्मान योजना में 4 करोड़ से ज्यादा कार्ड धारक हैं। बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं।
अन्य विकास योजनाएं:
डिप्टी सीएम ने कहा कि “2003 के पहले एमपी का बजट सड़क में गड्ढे भरने के लिए ओवरड्राफ्ट हो जाता था। बीजेपी की सरकारों ने आर्थिक सुशासन लाया है। इस बजट में 5 नए एक्सप्रेस वे बनाने का संकल्प है।” उन्होंने बताया कि किसानों को समृद्ध बनाने के लिए मोदी सरकार ने काम किया है और लगातार 6 बार कृषि कर्मण अवार्ड एमपी को मिला है। इस साल 3 और अगले साल 6 नए मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे। क्वालिटी एजुकेशन के लिए प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सीएम राइज स्कूल डेवलप हो रहे हैं। पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज में हर जिले में आईआईटी और आईआईएम स्तर की उच्च शिक्षा मिलेगी।
इस प्रकार, मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव और निवेश की योजना बनाई गई है, जो राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।