12 वर्षीय छात्र की आत्महत्या से जशपुर में मचा हड़कंप
जशपुर: जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंडरापाठ चौकी के ग्राम पंचायत छिछलीरके खोमारापाठ गांव में एक 12 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र मुकेश अपनी पांचवी कक्षा की पढ़ाई पूरी कर रहा था और घर पर ही फांसी लगाकर जान दे दी।
मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मुकेश के पिता ने उसे तम्बाकू खाने से मना किया था, जिससे वह नाराज था। इसी नाराजगी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर जब परिजन कमरे का दरवाजा नहीं खोल सके, तो उन्होंने किसी तरह दरवाजा तोड़ा और मुकेश को खिड़की में लगे लोहे की रॉड से लटका हुआ पाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बगीचा थाना क्षेत्र के पंडरापाठ पुलिस ने बताया कि आत्महत्या की इस घटना की पूरी जांच की जाएगी और रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।