State

भोपाल में पानी की आपूर्ति में काम दबाव, घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा

भोपाल, । मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल में पानी की आपूर्ति समस्या से जनता जूझ रही है। नगर निगम में शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी तरह केवल 6 नंबर बस स्टाप स्थित कालोनी में पानी की आपूर्ति के मामले में दर्ज की गई शिकायत का समाधान नहीं हो पा रहा है। यहां पर मल्टी-स्टोरी इमारतों की दूसरी और तीसरी मंजिलों पर पानी नहीं पहुंच रहा है।
शिवानी काम्प्लेक्स, 6 नं. स्टॉप, शिवाजी नगर  में निवास करने वाले ज्योति प्रकाश खरे ने बताया कि वहां पर पानी की समस्या बनी रहती है। पानी में प्रेशर की कमी और समय सप्लाई की अधिक विलंब की वजह से यह समस्या बढ़ रही है। नागरिकों ने नगर निगम के पोर्टल पर और CM हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज की है, लेकिन इसका निराकरण अब तक नहीं हुआ है।

Related Articles