सुल्तानपुर में वैवाहिक विवाद बना हत्या का कारण, पत्नी ने पति को छत से धक्का देकर मार डाला – पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में वैवाहिक विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया, जब एक पत्नी ने मामूली झगड़े के बाद अपने पति को छत से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज वारदात शहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में सामने आई है, जहाँ मृतक की पहचान दिलशाद (38) के रूप में हुई है। आरोपी पत्नी शन्नो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
क्या है पूरा मामला?
परिजनों के अनुसार, घटना की रात दिलशाद जब काम से घर लौटा, तो उसने अपनी पत्नी से खाना माँगा। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पत्नी शन्नो ने दिलशाद को घर की छत से धक्का दे दिया। गंभीर रूप से घायल दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की मां ने लगाए गंभीर आरोप
दिलशाद की मां रेशमा ने बहू शन्नो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने पति को अक्सर नजरअंदाज करती थी और फोन पर किसी अन्य पुरुष से बातचीत भी करती थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि बेटे की मौत हत्या है, जिसे शन्नो शराब के नशे में हादसा बताने की कोशिश कर रही है।
शादी को हो चुके थे 8 साल
बताया जा रहा है कि दिलशाद और शन्नो की शादी को करीब 8 वर्ष हो चुके थे। पड़ोसियों के अनुसार, दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। मृतक परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था।
पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी शन्नो को गिरफ्तार कर लिया है। सुल्तानपुर पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।