कट्टे की नोंक पर बदमाशों ने युवक को किडनेप कर की मारपीट, पैसै की कर रहे थे डिमांड
भोपाल । बागसेवनिया इलाके में देर रात कार सवार बदमाशों ने एक युवक को कट्टे की नोंक पर अगवा कर लिया। बदमाशो ने उसे इलाके में घुमाते हुए चलती कार में मारपीट करते हुए पैसौ की मांग की। इसके बाद बदमाश करीब पांच किलोमीटर दूर युवक को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक फरियादी दर्शन सिंह राजपूत ने बताया कि बीती शाम करीब 5 बजे अपने दोस्त हरिओम राजपूत के साथ बाइक से कृष्णा आर्केट के पास से जा रहा था। उसी समय कार से आये आरोपी बाबू बंगाली, राज, अजय और रोहित ने बाइक के सामने अपनी गाड़ी लगाकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद बदमाश कट्टा और धारदार हथियार लेकर बाहर आये और हरिओम राजूपत को जर्बदस्ती घसीटकर अपनी कार में बैठाते हुए उसके साथ मारपीट करते हुए ले गए। दर्शन सिंह राजपूत ने अपने दोस्त के किडनेप किये जाने की सूचना पुलिस को दी। खबर लगते ही फौरन एक्शन में आई पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नाकेबंदी करते हुए बदमाशो की सर्चिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद जानकारी मिली आरोपी घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर जिला अदालत के सामने युवक को छोड़कर फरार हो गए हैं। बाद में फरियादी थाने पहुंचा और पुलिस को दिए बयानों में बताया कि आरोपियो का उसके एक परिचित से विवाद चल रहा है, और वह उनके साथ रहता था। इसी रजिंश के चलते बदमाशो ने उसका अपहरण किया है। पुलिस ने बताया कि वह कटारा हिल्स के रहने वाले हैं, और उनका पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किय जा रहे है।