State

ट्रांसपोर्ट नगर की समुचित व्यवस्था हेतु महापौर द्वारा निगमायुक्त एवं अधिकारियों के साथ किया स्थल निरीक्षण

कटनी । ट्रांसपोर्ट नगर में समुचित व्यवस्थाओं हेतु आज दिनांक 22 जून को महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महापौर सूरी एवं निगमायुक्त द्वारा नगर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं जैसे प्रकाश,सफ़ाई,पेयजल इत्यादि का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। व्यवस्थाओं को पूर्ण कर जल्द ही सभी ट्रांसपोर्टर्स को शहर से बाहर निर्धारित स्थल पर विकसित किए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर पुरैनी में प्रतिस्थापित किया जाएगा।महापौर सूरी द्वारा शहर को व्यवस्थित करने हेतु सभी ट्रांसपोर्टर्स से ट्रांसपोर्ट नगर पुरैनी में प्रतिस्थापित किए जाने हेतु सहयोग की अपील की है उन्होंने कहा कि में लगातार इस मामले को भोपाल स्तर में भी संपर्क बनाए हुए हू प्रदेश अध्यक्ष हम सबके सांसद माननीय बीडी शर्मा जी भी इसके लिए प्रयासरत है, हमारे ऊर्जावान कलेक्टर अवि प्रसाद जी भी पूरा सहयोग कर रहे है,इस मामले में अगले सप्ताह ट्रांसपोर्टरो अधिकारियों के साथ बैठक कर उचित निर्णय लिया जाएगा मौके पर मौजूद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बीएम तिवारी, राजा जगवानी ने पूरा सहयोग देने के लिय कहा। निरीक्षण के दौरान, एम आई सी सदस्य सुभाष साहू, रमेश सोनी, पार्षद सीमा श्रीवास्तव पूर्व पार्षद राज किशोर यादव ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष बीएम तिवारी,समाज सेवा हमेशा अग्रणी रहने वाले राजा जगवानी, कार्यपालन यंत्री के पी शर्मा, सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, प्र सहा यंत्री आदेश जैन, सुनील सिंह, उपयंत्री अश्वनी पांडेय, विक्रांत ब्राह्मण, मृदुल श्रीवास्तव,एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Related Articles