State

आइसक्रीम लेने गई मासूम बच्ची से अशलील छेड़छाड़ करने वाला उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

भोपाल । जहांगीराबाद थाना पुलिस ने आइसक्रीम लेने गई 12 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकते करने वाले युवक को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, कुम्हारपुरा में शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे एक व्यक्ति ने देखा की सड़क पर साइकिल रिक्शा लेकर आइसक्रीम बेच रहा युवक आइसक्रीम लेने आई नाबालिग बच्ची को गोद में उठाकर उसके साथ अश्लील हरकते कर रहा था। यह देख उन्होंने अपने घर से ही मोबाइल से आरोपी की करतूत का वीडियो बना लिया। आरोपी ने अश्लीलता करने के बाद बच्ची को आइसक्रीम देकर घर भेज दिया। वहीं मासूम ने घर जाकर अपनी मॉ को सारी बात बताई। परिजन बच्ची को लेकर थाने आये जहॉ उनकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जॉच में आरोपी की पहचान खालिद नाक के युवक के रुप में हुई। जो मूल रुप से यूपी का रहने वाला है, लेकिर बीते कई सालो से पहले जहॉगिराबाद और अभी 80 फीट रोड अशोका गार्डन में रह रहा है। आरोपी करीब 10 साल से आइसक्रीम बेचने आ रहा था। आरोपी की तलाश में जुटी टीम को जानकारी लगी की वह गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने गृह नगर यूपी भाग गया है। पुलिस टीम ने यूपी पहुंचकर उसे दबोच लिया जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी है।

Related Articles