सालो से वाहन चोरी करने वाला पैट्रोलिंग के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे
सिलवानी से बस से भोपाल आता और बाइक से वापस लौट जाता, 18 गाड़ियां बरामद
भोपाल। शहर में लगातार बढ़ रही वाहन चोरियों के बीच ऐशवाग थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शातिर वाहर चोर को दबोचा है। आरोपी सिलवानी से बस से भोपाल आता और बाइक चोरी कर उससे वापस लौट जाता था। 30 सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए कई किलोमीटर लंबा रुट मेप बनाकर पुलिस ने आरोपी सहित चोरी की बाइके खरीदने वाले तीन अन्य आरोपियो को दबोचते हुए उनके पास से 16 लाख क़ीमत के 18 दो पहिया वाहन बरामद किये है। जानकारी के मुताबिक बीती 9 जून को पैट्रोलिंग के दौरान उनि सुरज अतुलकर एंव प्रधान आरक्षक यासीन अहमद को हरिराम के बाग के सामनें संदिग्ध युवक बिना नंबर की बाइक ले जाते नजर आया। पुलिस टीम को वह सकपका गया और वहॉ से भागनें लगा लेकिन टीम ने उसे घेरबंदी कर पकड लिया। पूछताछ में उसकी पहचान माजिद मंसूरी पिता सुलेमान मंसूरी (20) निवासी, बगिया मोहल्ला, सिलवानी जिला रायसेन के रुप में हुई। उसके पास मौजूद बाइक के बारे में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह बाइक उसेन ऐशवाग इलाके से चोरी की है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ के लिये उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमाण्ड के दौरान आरोपी ने खुलासा किया की वह सिलवानी से बस से भोपाल आता और रैकी करते हुए पुरानी गाड़ियो के लॉक मास्टर चांबी से खोलकर उन्हें चोरी कर सिलवानी ले जाता था। और वहॉ कम कीमत में चोरी के वाहनो को बेच देता था। उसने बीते दो सालो में थाना ऐशवाग से 6, जहाँगीरावाद और अशोका गार्डन से तीन-तीन, एम.पी नगर और थाना स्टेशन बजरिया से 2-2 वाहनो सहित थाना पाताखेडे जिला बैतुल से एक और थाना गोपाल गंज जिला सागर से भी एक वाहन चोरी किया है। आरोपी माजिद की निशानदेही पर टीम ने 18 दो पहिया वाहन बरामद किये है। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी के वाहन खरीदने वाले सलीम शाह, समीर मंसूरी और राजकुमार तीनो निवासी सिलवानी को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गया आरोपी माजिद पहले भी वाहन चोरी के मामले में दबोचा जा चुका है।