भोपाल के मंगलवार थाना क्षेत्र में आनंद मावा भंडार में लगी भीषण आग, समय रहते फायर ब्रिगेड ने पाया काबू – जनहानि नहीं

भोपाल। राजधानी भोपाल के मंगलवार थाना क्षेत्र में स्थित आनंद मावा भंडार में आज सुबह एक शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। अचानक लगी आग ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की दो टीमों ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दुकान में फैलते ही मचा हड़कंप
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मावा भंडार में लगे फ्रिज में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लगी और देखते ही देखते वह दुकान के अन्य हिस्सों में फैलने लगी। दुकान में रखे दूध, घी और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार थाना पुलिस और नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची।
दो दमकल गाड़ियों ने मिलकर बुझाई आग, किसी प्रकार की जनहानि नहीं
भोपाल नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। घटना के दौरान दुकान में मौजूद स्टाफ समय रहते बाहर निकल गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग के कारण मावा भंडार में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी, सुरक्षा मानकों की भी होगी समीक्षा
मंगलवार थाना पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। शॉर्ट सर्किट की पुष्टि होने के बाद बिजली कनेक्शन और उपकरणों की सुरक्षा जांच भी की जाएगी। स्थानीय दुकानदारों ने बिजली विभाग से व्यावसायिक क्षेत्रों में सुरक्षा उपाय कड़े करने की मांग की है।




