State

रायबरेली: मौरंग मंडी में खनन अधिकारी का चालान करना पड़ा भारी, गाड़ी के आगे लेट गया ड्राइवर – सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

रायबरेली, उत्तर प्रदेश। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित राजघाट मौरंग मंडी में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब खनन अधिकारी ईश्वर चंद्र खड़ी गाड़ियों का चालान करने पहुंचे। खनन नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए जैसे ही उन्होंने चालान करना शुरू किया, वहां मौजूद ट्रक चालकों ने विरोध शुरू कर दिया।

विरोध इस कदर बढ़ा कि एक चालक खनन अधिकारी की सरकारी गाड़ी के आगे लेट गया और नाटकीय अंदाज़ में कहा – “अगर चालान काटना ही है, तो गाड़ी मेरे सीने पर चढ़ा दीजिए।” इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे जिले में चर्चा का माहौल बन गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अधिकारी खनन नियमों के तहत चालान की कार्रवाई कर रहे थे, लेकिन चालकों ने आरोप लगाया कि कार्रवाई मनमानी और एकतरफा है। पुलिस की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रण में लाया गया, लेकिन यह घटना प्रशासनिक कामकाज पर सवाल जरूर खड़े कर गई।

वहीं, @raebarelipolice और @dmraebareli को टैग करते हुए कई लोगों ने इस घटना पर ट्विटर (X) और फेसबुक पर सवाल उठाए हैं और खनन विभाग व जिला प्रशासन से पारदर्शिता और उचित कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल, अधिकारी और प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर मामले की तेजी से चर्चा हो रही है।

Related Articles