
नारेबाजी कर स्कूल में की तोड़फोड़, कई छात्राएं हुई बेहोश
भोपाल राजधानी भोपाल के सरोजिनी नायडू गर्ल्स स्कूल (नूतन स्कूल) के बाहर उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब यहॉ की छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। गुस्साई छात्राओ ने स्कूल की एचआर मैनेजर वर्षा झा पर देर से आने पर कड़ी सजाएं देने के आरोप लगाते हुए स्कूल के भीतर घुसकर तोड़फोड़ भी कर दी। हंगामे के दौरान कई छात्राएं बेहोश हो गईं, जिन्हें इलाज के लिये जेपी अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर को देर हो जाने के कारण कई छात्राओ को स्कूल के भीतर नहीं आने दिया गया। इसे लेकर छात्राएं गुस्सा हो गई और नारेबाजी करनी शुरु कर दी। प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने आरोप लगाया कि थोड़ा सा भी लेट स्कूल आने पर मैम उन्हें बाहर खड़ा रखती है, और बुरा बर्ताव करते हुए झाड़ू-पोंछा लगवाने, कचरा उठवाते के साथ ही कड़े पनिश्मेंट देकर प्रताड़ित करती हैं। इसके बाद छात्राओ ने स्कूल के भीतर जाकर भी नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ शुरु कर दी। गुस्साई छात्राओं ने कैप्टन वर्षा झा लिखी नेम प्लेट को तोड़कर पैरों से कुचला। हंगामा बढ़ने पर इसकी जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भी स्कूल पहुंच गए। बताया गया है कि वर्षा झा आर्मी से रिटायर्ड कैप्टन हैं। एक महीने पहले ही उन्हें यहां बतौर एचआर एंड एस्टेट मैनेजर के तौर पर नियुक्त किया गया है। मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी रवि शंकर राय ने कहा कि
छात्राओ से वर्षा मैडम द्वारा ठीक व्यवहार नहीं किये जाने की शिकायते मिली है, इसलिए उन्हें हटाने को कहा गया है। जिन बच्चियां की हालत खराब हुई है, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की जॉच कराई जायेगी और जांच के बाद तय किया जायेगा की आगे क्या करना है।