
भोपाल । शाहपुरा थाना पुलिस ने होटल में वेटर का काम करने वाली युवती की शिकायत पर होटल में ही कुक का काम करने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
थाना पुलिस के मुताबिक 26 वर्षीय युवती ने बताया की वह पूर्व में एक होटल में वेटर का काम करती थी। उसी होटल में ललित शाह नाम का युवक भी कुक का काम करता था। एक ही जगह काम करने के दौनान उनके बीच खासी जान पहचान थी, इसके बाद उनके बीच प्रेम-प्रसंग शुरु हो गया। बाद में ललित ने उसे शादी करने का प्रस्ताव दिया जिस पर पीड़ीता ने हामी भर दी। आरोप है कि इसके बाद उसने जल्द ही शादी का वादा करते हुए शाहपुरा में स्थित ईशवर नगर के कमरे पर ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबध बनाना शुरू कर दिये। आरोपी ने कई बार उसका दैहिक शोषण किया। बीते दिनो युवती को जानकारी लगी की ललित पहले से ही विवाहित है, और उसने झूठ बोलते हुए शादी का झांसा देकर ज्यादती की है। आरोपी के विवाहित होने की जानकारी लगने पर पीड़ीता ने उससे संपर्क कर बात करने का प्रयास किया तब उसे पता चला कि ललित नौकरी छोड़कर जा चुका है। इसके बाद युवती थाने पहुंची जहॉ पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।