दबंगों ने खेत पर काम कर रहे किसान परिवार पर धारदार हथियार से किया हमला
भोपाल । बैरसिया थाना इलाके में खेत को बटाई पर देने के विवाद को लेकर दबंगों ने खेत में काम कर रहे किसान और उसके परिवार से जमकर मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में पीड़ीत किसान के परिवार के पांच लोग घायल हुए है। थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम सरखंडी में रहने वाले प्रेम नारायण साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पेशे से खेती किसानी करता है, उसका खेत महुआ खेड़ा जोड़ के पास है। पिछले साल उसने खेत के पास रहने वाले बालकिशन गुर्जर को अपना खेत एक साल के लिये बटाई पर दिया था। समय पूरा होने के बाद प्रेम नारायण ने बटाई का समय आगे न बढ़ाते हुए खुद ही फसल बोने का सोचा था। लेकिन बाल किशन खेत आगे भी बटाई पर लेना चाहता था, और मना करने पर उसका बाल किशन से विवाद भी हुआ था। उसने प्रेम नारायण को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत प्रेम नारायण ने बैरसिया थाने में की थी। उस समय पुलिस ने समझाइश देते हुए मामला शांत करा दिया था। बाद में प्रेम-नारायण ने खेत में बुआई करनी शुरु कर दी। इसकी जानकारी लगने पर बुधवार को आरोपी बाल किशन गुर्जर अपने परिवार के अन्य लोगो हरिनारायण, राजाराम, गोपाल, निरंजन, रघुवीर और सूरज सिंह के साथ ट्रैक्टर में भरकर उसके खेत पर आ धमका। उस समय प्रेम नारायण अपने भाइयों के साथ खेत पर काम कर रहे थे। वहॉ पहुंचे आरोपियो ने उनके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की और धारदार हथियारों से प्रेम नारायण, राजेश और मदन लाल पर वार कर दिए। आरोपी उन्हें घायल करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बाद में घायलो को उपचार के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर हरिनारायण, राजाराम, गोपाल, निरंजन, और रघुवीर, सूरज सिंह के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।