State

जीजा को छुरी मारने वाला साला साथियो सहित गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

भोपाल। पुराने शहर के बैरसिया रोड पर स्थित पैट्रोल पर जीजा के साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार मारकर घायल करने वाले साले और उसके साथियो को पुलिस ने गिरफृतार कर लिया है। थाना पुलिस ने बदमाशो का इलाके में जुलूस भी निकाला। मामला हनुमानगंज थाना इलाके में स्थित काजी कैंप का है। पुलिस के अनुसार कबाड़खाना के पास रहने वाला 35 वर्षीय नदीम पिता रशीद कबाड़े का काम करता है। उसने बताया कि इन दिनो उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। इसी को लेकर आरोपी बिटटू ने उसे बातचीत करने के लिये 28-29 मई की दरमियानी रात एक बजे काजीकैंप के पास बात करने के लिए बुलाया था। वहॉ पहुंचकर बातचीत के दौरान ही बिटटू गुस्सा हो गया और गाली-गलौच करने लगा। जब उसने गालियां देने से मना किया तब बिट्टू और उसके साथियों ने हाथ मुक्कों और डंडे मारपीट करनी शुरु कर दी। इसी बीच आरोपियों ने छुरी निकालकर उसके हाथ पर वार कर दिया, जिससे नदीम के हाथ में गंभीर चोट आई थी। हनुमानगंज थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपियो की धरपकड़ के लिय टीम गठित की गई थी। टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर कबाडखाना रोड से घेराबंदी कर चाकूबाजी करने वाले आरोपियो शादाब खान उर्फ बिट्टू पिता शरीफ खान (26) निवासी नारियल खेडा गौतम नगर, फराज पिता इकबाल (23), शानू उर्फ शाहरूख पिता अनवर (24) तीनो निवासी नारियल खेडा गौतम और सोहेल खान पिता शाहिद (24) निवासी ग्राम परवाखेडा ईटखेडी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles