State

दस घंटे की बारिश ने उजागर की नपा भिंड के सफाई कार्यों की खामियां

*शहर जलमग्न, डॉक्टर लाइन सहित कई मोहल्लों में भरा पानी, घरों में घुसा पानी**

**नपा के विकास कार्य पानी में तैरते नजर आए**

**अधिकतर नालों की सफाई और अतिक्रमण के कारण नहीं हो पा रही जल निकासी**

भिंड: करीब दस घंटों की लगातार बारिश ने नगर पालिका भिंड के सफाई कार्यों की पोल खोल कर रख दी है। शहर के कई हिस्से, विशेष रूप से डॉक्टर लाइन सहित कई मोहल्ले, जलमग्न हो गए हैं। बारिश का पानी लोगों के घरों के अंदर तक घुस गया, जिससे निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

नगर पालिका के विकास कार्य इस बारिश के दौरान पानी में तैरते हुए दिखाई दिए। शहर के अधिकतर नाले साफ न होने और अतिक्रमण की चपेट में होने के कारण जल निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस स्थिति ने नपा भिंड के सफाई कार्यों की खामियों को उजागर कर दिया है।

शहरवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।

Related Articles