State

रायबरेली में राखी बांधने आई महिला से टैक्सी चालक ने की छेड़खानी, विरोध करने पर पति की पिटाई

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक महिला जो अपने भाई को राखी बांधने आई थी, उसके साथ लौटते वक्त एक टैक्सी चालक ने छेड़खानी की। महिला के पति ने जब इसका विरोध किया, तो टैक्सी चालक ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना को महिला के बच्चे भी गाड़ी में बैठकर देखते रहे, जिससे उनका परिवार भयभीत हो गया है।

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हुई इस शर्मनाक घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी टैक्सी चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

देखें वीडियो लिंक https://x.com/azizkavish/status/1826447672485528057?t=Olot9EHWHMgxeV8OxpZ0VQ&s=08

Related Articles