State

कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाइन की लंबित शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 15 अधिकारियों को थमाया कारण बताओ नोटिस

भिण्ड। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हैल्पलाइन की लंबित शिकायतों का संतोषजनक निराकरण समय पर नहीं करने वाले 15 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस लापरवाही के लिए सिविल सेवा आचरण संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी और दोषियों का तीन दिन का वेतन काटा जा सकता है। अधिकारियों से सात दिनों के भीतर नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

नोटिस प्राप्त करने वाले अधिकारियों में सिविल सर्जन डॉ आरके मिश्रा, सीएमएचओ डॉ शिवराम सिंह, कनिष्ठ यंत्री गोहद ग्रामीण सुधीप बडोले, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी एव्ही साहू, सीडीपीओ गोरमी विवेक विंचूरकर, उप संचालक कृषि रामसुजान शर्मा, कार्यपालन यंत्री पीएचई रामकुमार सिंह, रीजनल मैनेजर इंडियन ओवरसीज बैंक भिण्ड शंकरानंद झा, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी भिण्ड ग्रामीण मनोज कुमार श्रीवास्तव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेन्द्र सिंह भदौरिया, उप वन मण्डलाधिकारी एनएन अहिरवार, सीईओ जनपद अटेर राजधर पटेल, सीएमओ भिण्ड यशवंत वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी गोहद डॉ सुमित तोमर और सीईओ जनपद रौन/लहार आरिफ खांन शामिल हैं।

इस कार्रवाई का उद्देश्य अधिकारियों को समय पर और प्रभावी ढंग से शिकायतों का निपटान करने के लिए प्रेरित करना है, जिससे नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।

Related Articles