भोपाल के पंचशील नगर में युवती की संदिग्ध मौत, हत्या या सुसाइड की गुत्थी

भोपाल। राजधानी के पंचशील नगर इलाके में शनिवार देर रात एक युवती का शव गला कटा हुआ मिला, जिससे पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह मामला हत्या है या सुसाइड, पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही टीटी नगर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और साक्ष्य जुटाना शुरू किया। युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक, मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध नजर आ रहा है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

इलाके में दहशत और सन्नाटा

इस वारदात के बाद पूरे पंचशील नगर में सन्नाटा पसरा हुआ है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि घटना ने सभी को दहशत में डाल दिया है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि यह मामला हत्या भी हो सकता है या फिर आत्महत्या का प्रयास भी, लेकिन सच सामने आने में अभी समय लगेगा।

Exit mobile version