State

भोपाल नगर निगम की सख्त कार्रवाई: शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया, अवैध मकान और दुकान ढहाई गईं

भोपाल। नगर निगम भोपाल द्वारा शहर में अवैध अतिक्रमण और अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को निगम के अतिक्रमण निरोधक अमले ने सीएम हेल्पलाइन, नागरिक शिकायतों और नियमित निरीक्षण के आधार पर शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की।

नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान में ईश्वर नगर (शाहपुरा) स्थित एक अवैध रूप से बने मकान को तोड़ा गया, जबकि ऐशबाग क्षेत्र में जोन-11 के जोनल अधिकारी और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से एक अवैध दुकान को JCB मशीन की मदद से ध्वस्त किया गया।

अभियान के प्रमुख बिंदु:

मुख्य क्षेत्र: बाग मुगालिया, नर्मदापुरम रोड, दानिश नगर, एमपी नगर, मान सरोवर कॉम्प्लेक्स, के.के. प्लाजा, शाहपुरा, बैरागढ़, आशाराम तिराहा, रॉयल मार्केट, लालघाटी, शाहजहांनाबाद, बुधवारा, चार बत्ती चौराहा, जुमेराती गेट, ऐशबाग, कोलार रोड, ललिता नगर, चूना भट्टी आदि।

कार्यवाही: फुटपाथों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण हटाया गया। दुकानों के बाहर रखे सामान, अवैध रूप से पार्क किए गए वाहन, सब्जी विक्रेताओं के ठेले, बकरों की खालें आदि को हटाया गया।

जप्त सामग्री: 4 ठेले, 1 पटला, बांस-बल्लियाँ आदि।


सीएम हेल्पलाइन और आम नागरिकों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई

निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज हुई जनशिकायतों और क्षेत्रीय निरीक्षणों के आधार पर संचालित किया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में निगम अमले ने स्थानीय लोगों को समझाइश भी दी और दोहराया कि भविष्य में पुनः अतिक्रमण की स्थिति बनने पर और अधिक कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जनहित में नगर निगम की प्रतिबद्धता

भोपाल नगर निगम का यह अभियान शहर की सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और शहर की सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यकतानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles