State

विकसित भारत 2047: मीडिया की भूमिका” पर विशेष व्याख्यान आयोजित

भोपाल, : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम परिसर में “विकसित भारत 2047: मीडिया की भूमिका” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलगुरु प्रो. अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी थे, जबकि अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश ने की।

प्रो. के.जी. सुरेश: “विश्वविद्यालय थिंक टैंक होता है”

प्रकाशन विभाग द्वारा आयोजित इस व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए प्रो. सुरेश ने कहा कि विकसित भारत हम सब का सपना है। उन्होंने विश्वविद्यालयों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय समाज से अलग नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “विश्वविद्यालय तो विचार देता है, यह एक प्रकार से थिंक टैंक होता है। हमें भारत के विकास में योगदान देना है और एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार करना है।”

प्रो. अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी: “मीडिया की अहम भूमिका”

मुख्य वक्ता प्रो. अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने भारत की सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिकता की महाशक्ति पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “भारत के विकसित राष्ट्र के निर्माण में मीडिया की बहुत अहम भूमिका है। जब विधायिका, कार्यपालिका या न्यायपालिका भटक जाए तो मीडिया राह दिखाने का कार्य करती है। हमें असंतुलन और असमानता को समाप्त करने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा।”

व्याख्यान का आयोजन

कार्यक्रम का संयोजन और संचालन प्रकाशन विभाग के निदेशक डॉ. राकेश पांडे द्वारा किया गया। द्रोणाचार्य कक्ष में आयोजित इस विशेष व्याख्यान में कुलसचिव प्रो. डॉ. अविनाश वाजपेयी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। व्याख्यान के पश्चात कुलगुरु प्रो. वाजपेयी ने विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।

Related Articles