State

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में वृद्धजनों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर: 200 से अधिक बुजुर्गों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

भोपाल। फंदा विकासखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मुगलिया छाप में 13 सितंबर को वृद्धजनों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 208 बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस शिविर का उद्देश्य वृद्धजनों को स्वास्थ्य परामर्श और उपचार प्रदान करना था। इससे पहले कालापानी में आयोजित एक शिविर में भी 300 से अधिक बुजुर्गों की जांच की गई थी।

शिविर में 165 लोगों की उच्च रक्तचाप, 151 की मधुमेह, 19 की मोतियाबिंद, 12 की टीबी और 8 की कुष्ठ रोग की जांच की गई। तंबाकू सेवन करने वाले 48 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर हर महीने फ़ॉलोअप की सलाह दी गई। नाक, कान, गला और दंत रोगों से पीड़ित 52 लोगों का भी परीक्षण कर उपचार दिया गया। इस अवसर पर 21 आभा आईडी भी बनाई गईं।

हकीम सैयद जिया उल हसन शासकीय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टरों ने बुजुर्गों में ओस्टियोआर्थराइटिस और मस्कुलर स्केलेटल जैसी बीमारियों की रोकथाम और प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। साथ ही, श्री अन्न और पौष्टिक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें इनके स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया गया।

भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा, “वृद्धावस्था में विशेष स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकता होती है। इसे ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि वृद्धजनों की स्वास्थ्य जानकारी के लिए सर्वेक्षण भी किया जा रहा है।

स्वास्थ्य शिविर में यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जिसमें डॉ. हिना कौसर, डॉ. नसीम खान, डॉ. एहसान अहमद, डॉ. सोनल धोटे और स्थानीय आशा कार्यकर्ता शामिल थीं।


Related Articles