शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर से शुरू: सर्वार्थ सिद्धि और इंद्र योग में होगा शुभारंभ, शहरभर में होंगे भव्य आयोजन
भोपाल: इस साल शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और पूरे 9 दिनों तक शहरभर में श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना करेंगे। खास बात यह है कि नवरात्र का शुभारंभ *सर्वार्थ सिद्धि और इंद्र योग* के संयोग में होगा, जो इसे और भी शुभ बनाता है। इस बार *मां दुर्गा* का आगमन *पालकी* पर होगा, जो समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है।
शहर के घरों और मंदिरों में घट स्थापना की जाएगी, और देवी के नौ रूपों की पूजा-अर्चना कर महिमा का गुणगान किया जाएगा। इस नवरात्रि में *अष्टमी* और *नवमी* तिथि एक साथ पड़ने से धार्मिक महत्व और भी बढ़ गया है। इसके अलावा, नवरात्रि के 4 दिनों में *सर्वार्थ सिद्धि योग* भी रहेगा, जो खरीदारी और नए कार्यों की शुरुआत के लिए उत्तम समय माना जाता है।
शहर में विभिन्न स्थानों पर भव्य आयोजन किए जाएंगे, जिनमें माता की झांकियां, गरबा और डांडिया रास का विशेष आयोजन होगा। श्रद्धालु पूरे नौ दिनों तक उपवास, पूजा-पाठ और जागरण जैसे धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होकर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।