State
इंदौर में महिला डॉक्टर के साथ हुई गंभीर घटना: विभाग ने बनाई जांच कमेटी, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
इंदौर । इंदौर के मिसपाल इलाके में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई गंभीर घटना के मामले में सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। लोक स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा है कि इस घटना की जांच के लिए एक विशेष कमेटी गठित की गई है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, और यदि कोई दोषी विभाग का कर्मचारी पाया गया तो उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई कर उसे हटाया जाएगा। सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है।