**भिण्ड:** पटवारी सुधीर चौहान पर जनता की जेब पर डाका डालने के गंभीर आरोप लगे हैं। नामांतरण के लिए 20 से 30 हजार रुपये तक की मांग की जा रही है। सुधीर चौहान प्राइवेट गुर्गों को ऑफिस में बिठाकर पैसे की मांग करवाते हैं। यह गतिविधियां शासकीय कॉटनजीन कॉलोनी में संचालित हो रहे उनके दफ्तर से की जा रही हैं।
आरोप है कि सुधीर चौहान खुद दफ्तर में नहीं बैठते और न ही किसी का फोन उठाते हैं। वे प्राइवेट कटरों के माध्यम से पैसे की बसूली करवा रहे हैं। लोग अपने काम के लिए ऑफिस के चक्कर लगाते रहते हैं। सुधीर चौहान अटेर रोड हल्के पर पदस्थ हैं।