ईएमआई न भरने पर खुला मोहब्बत का राज, जंगल में रेप करने वाले प्रेमी पर मामला दर्ज
आरोपी ने युवती के दो लाख भी हड़पे
भोपाल । राजधानी की चूनाभट्टी थाना पुलिस ने निजी काम करने वाली युवती की शिकायत पर उसके प्रेमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किये जाने का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि प्रेमी ने उसे शादी का झांसा दिया और भोपाल आकर उसे घुमाने के बहाने जंगल ले जाकर शारीरिक संबंध बना लिए। इतना ही नहीं उसने पीड़ीता से दो लाख रुपए भी लेकर हड़प लिए। बाद में आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा। पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया की राजधानी के नजदीक ही स्थित एक गॉव की रहने वाली है। और फिलहाल निजी काम करते हुए चूनाभट्टी इलाके की एक बस्ती में रहती है। साल 022 के नवंबर माह में वह परिवार वालो के पास अपने गांव गई हुई थी। उस समय उसकी पहचान शाहगंज में रहने वाले प्रशांत नाम के युवक से हो गई। जल्द ही उनके बीच दोस्ती हुई और फिर प्रेम-प्रसंग शुरु हो गया। इसके बाद प्रशांत उससे मिलने के लिए भोपाल भी आने लगा। एक बार आरोपी उसे घुमाने के बहाने कलियासोत के जंगल में लेकर गया और वहॉ जल्द शादी करने का झांसा देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बना डाले। इसके बाद आरोपी ने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। आरोप है की इसी बीच प्रशंत ने अपने पिता की बीमारी की बात कहते हुए पीड़ीता से दो लाख रुपए भी ले लिए और युवती के नाम पर ही एक दो पहिया वाहन भी फायनेंस करा लिया। बीते दिनो वाहन की ईएमआई न भरने पर रिकवरी नोटिस युवती के घर पहुंचा जिसके बाद युवती के परिवार वालो को दोनों के संबधो की जानकारी लग गई। परिजनों ने युवक के घर जाकर उसके परिवार वालो से दोनो की शादी की बात की। लेकिन युवक ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद युवती थाने जा पहुंची जहॉ आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।