
भोपाल । गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती ने लोक कला एवं ललित कलाओं के गुरुओं को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल दक्षिण क्षेत्र के विधायक भगवानदास संबंनानी उपस्थित थे। वहीं, मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख माननीय गिरीश जोशी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ ध्येय गीत से हुआ। जिन कला गुरुओं को सम्मानित किया गया, उनमें शामिल थे:
– चित्रकला विधा से डॉ. रेखा धीमान
– नृत्य विधा से श्रीमती भारती होंबल
– नाट्य कला एवं प्रकाश संयोजन विधा से कमल जैन
– लोक कला विधा से उमा सक्सेना
– संगीत विधा से उत्कृषा साठे
– साहित्य विधा से डॉ. साधना बलवते
– प्राचीन कला विधा से दिलीप बहरे
इस अवसर पर गुरु वंदना समूह द्वारा गुरु वंदना की सुंदर प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम में संस्कार भारती के सभी पदाधिकारी, सदस्य और बड़ी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित थे।