State
15 अगस्त से प्रदेश में शुरू होगा संपदा-2 सॉफ्टवेयर
भोपाल: 15 अगस्त से प्रदेश भर में संपदा-2 सॉफ्टवेयर की शुरुआत होगी। अब दफ्तर गए बिना फेसलेस रजिस्ट्री संभव होगी, और दस्तावेज ईमेल या व्हाट्सएप पर मिल जाएंगे। नगर निगम और बैंक जैसी संस्थाएं संपदा की यूजर आईडी लेकर खुद दस्तावेज पंजीकरण और स्टांप जारी कर सकेंगी। इसके लिए जिला पंजीयक को आईडी के लिए आवेदन करना होगा।