State

सागर: IG प्रमोद वर्मा की सख्त कार्रवाई, थाना प्रभारी और ASI लाइन अटैच, हेड कांस्टेबल निलंबित

सागर, : हाईवे पर कंटेनर से 12 करोड़ रुपये के Apple कंपनी के मोबाइल फोन चोरी के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर आईजी प्रमोद वर्मा ने सख्त कार्रवाई की।

बांदरी थाने में कंटेनर ड्राइवर लगातार 15 दिन तक रिपोर्ट लिखवाने के लिए चक्कर लगाता रहा, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। जब यह मामला आईजी प्रमोद वर्मा के संज्ञान में आया, तो उन्होंने खुद बांदरी थाने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी भागचंद उइके और ASI राजेन्द्र पांडेय को लाइन अटैच कर दिया। साथ ही, प्रधान आरक्षक राजेश पांडेय को निलंबित कर दिया गया।

यह मामला तब सामने आया जब कंटेनर ड्राइवर को हाथ-पैर बांधकर करोड़ों के iPhones की लूट की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस की इस लापरवाही के बाद आईजी ने FIR दर्ज करने में देरी को गंभीरता से लेते हुए ये सख्त कदम उठाए हैं।

Related Articles